क्लास के बीच ऐसा क्या हुआ, जिसका वीडियो हो रहा वायरल
Jul 07, 2022, 21:05 PM IST
एक ही क्लास के दो लड़के किसी बात के कारण चलती क्लास में भिड़ जाते हैं. व्हाइट टी-शर्ट पहना लड़का, ब्लैक टी-शर्ट पहने लड़के को पैरों से उठाकर पीछे धकेलने की कोशिश करता है और ब्लैक टी-शर्ट पहना लड़का सामने वाले को पीठ पर मुक्कों से मारता रहता है. टेबल्स के बीच में से घसीटते हुए व्हाइट टी-शर्ट वाला लड़का दूसरे लड़के को कुछ देर तक नीचे दबाए रहता है. ब्लैक टी-शर्ट पहना लड़का कड़ी मशक्कत के बाद सामने वाले लड़के को जमीन पर पलटने के बाद लात-घूसों की बरसात करता हुआ दिखाई देता है. यहां तक कि ब्लैक टी-शर्ट पहना लड़का उछलकर दूसरे लड़के को दोनों पैरों से मारता नजर आता है.