लाइव मैच में कोहली से मिलने मैदान में कूदा फैन,पैरों से लिपटा, किंग कोहली ने किया दिल जीतने वाला काम
Fan Touched Virat Kohli's Feet: विराट कोहली के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. फैन कोहली से मिलने की इच्छा भी रखते हैं, लेकिन हर कोई इतना खुशनसीब नहीं होता है कि उनसे मिल सके. इसी के चलते उनके कट्टर फैंस गलत तरीके भी अपनाते हैं- जैसे लाइव मैच के दौरान कोहली से मिलने के लिए स्टेडियम के बीच चले जाना. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैन लाइव मैच में किंग कोहली से मिलने के लिए मैदान पर चला गया. लेकिन इस बीच कोहली ने भी सबका दिल जीत लिया.