Viral हुआ अनोखे जानवर का Video, पहचानने में आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक अजीब सा जानवर नजर आ रहा है. उसकी हरकतों को देख लोग चूहे और हिरण में कन्फ्यूज हैं और तरह-तरह के अनुमान लगा रहे कि आखिर ये जानवर कौन है. वायरल हो रहे वीडियो पर गौर करें तो यह जानवर विचित्र लग रहा है. कभी इसकी हरकत चूहों जैसी होती हैं तो कभी हिरण जैसी. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे पहचानने मेंअपना सिर पकड़ लिया मगर इस जीव का पता नहीं कर पाए.