Ayodhya में टूटा सालों का रिकॉर्ड, दिखा सरयू का रौद्र रूप!
Jul 12, 2024, 18:28 PM IST
मॉनसून ने चिलचिलाती गर्मी से राहत तो दिलाई लेकिन लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है....बरसात के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है..सड़के जल मग्न है और जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है...अयोध्या में भी सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार गया है.