International Yoga Day के अवसर पर रामेश्वरम में लोगों ने नदी के बीचों-बीच किया योग
Jun 21, 2023, 16:50 PM IST
: विश्व योग दिवस पर देश-दुनिया से योगाभ्यास की अद्भुत तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. कहीं हजारों मीटर ऊंची पहाड़ियों पर भारतीय सेना के जवान योगाभ्यास करते दिखें तो कहीं पानी में योगसाधकों ने योग करके दिखाया. ये मनमोहक वीडियो तमिलनाडु के रामेश्वरम का है. आप भी देखें वीडियो