Waterfall: आसमान पर लटके टेबल पर कपल ने खाया खाना, वायरल वीडियो देख लोग हुए हैरान!
Aug 29, 2023, 13:19 PM IST
Highest Waterfall Dining: वाटरफॉल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. काफी उंचाई पर बहर रहे झरने के साथ एक कपल आसमान में लटके टेबल पर कपल के खाना खाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो को (@jetblacktravel) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो ब्राजील में किसी जगह का है. देखिए वीडियो