खुद में अजूबा है उल्टा बहने वाला झरना, इंटरनेट पर कमेंट्स की बाढ़ आई
Jul 11, 2022, 12:35 PM IST
महाराष्ट्र के नानेघाट का उल्टा झरना कुदरत का अद्भुत नमूना है. मुंबई से लगभग तीन घंटे की दूरी पर स्थित इस जगह पर झरने से गिरने वाला पानी नीचे नहीं आकर ऊपर की ओर चला जाता है. झरना घाट की ऊंचाई से नीचे गिरने के बजाय ऊपर आ जाता है.