Weather Update: जानें बार-बार क्यों बदल रहा मौसम, Delhi-NCR समेत पूरे North India में बारिश का Alert
Apr 04, 2023, 20:10 PM IST
Weather Update: Delhi-NCR में मौसम का मिजाज मंगलवार की सुबह अचानक से बदल गया. यहां दिन की शुरुआत बेमौसम बारिश (Delhi-NCR Weather Update) के साथ हुई. दिल्ली समेत North India के कई इलाकों में बारिश का ऐसा ही सिलसिला जारी है। लेकिन बार-बार मौसम का मिजाज क्यों बदल रहा है इसकी जानकारी IMD Scientist Soma Sen Roy ने दी है उन्होंने बार-बार बदल रहे मौसम के कारणों के बारे में बताया।