Weather Update: जानें बार-बार क्यों बदल रहा मौसम, Delhi-NCR समेत पूरे North India में बारिश का Alert

Apr 04, 2023, 20:10 PM IST

Weather Update: Delhi-NCR में मौसम का मिजाज मंगलवार की सुबह अचानक से बदल गया. यहां दिन की शुरुआत बेमौसम बारिश (Delhi-NCR Weather Update) के साथ हुई. दिल्ली समेत North India के कई इलाकों में बारिश का ऐसा ही सिलसिला जारी है। लेकिन बार-बार मौसम का मिजाज क्यों बदल रहा है इसकी जानकारी IMD Scientist Soma Sen Roy ने दी है उन्होंने बार-बार बदल रहे मौसम के कारणों के बारे में बताया।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link