Weather Update: Delhi-NCR समेत इन राज्यों के लिए जारी हुआ गर्मी का Alert, जानें कब-कहां होगी बारिश
Apr 17, 2023, 11:50 AM IST
Delhi-NCR में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा कई और UP, Punjab, Bihar और Rajasthan जैसे कई राज्यों में भी गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. वहीं आगे ये मौसम कैसा रहने वाला है इसकी जानकारी खुद IMD Scientist Naresh Kumar ने दी है. आइए बताते हैं कहां जारी हुआ गर्मी के चलते Orange Alert और कहां बारिश (Rain Alert) दिलाएगी राहत.