Weather Update: देश में बढ़ती गर्मी का Alert जारी, जानें किन States में बंद हुए School Colleges
Apr 18, 2023, 17:10 PM IST
Weather Update: देशभर के ज्यादातर राज्यों में गर्मी ने अपना रौद्र रुप दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली-NCR से (Delhi-NCR Weather Update) लेकर North India में प्रचंड गर्मी का सितम झेलने को मिल रहा है. वहीं गर्मी के चलते होने वाले स्वास्थ्य के खतरे को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद (School Colleges Closed) करने के निर्देश भी दे दिए गये हैं. आइए बताते हैं गर्मी के चलते कहां स्कूल कॉलेजों पर कहां पड़ा असर .