Weather Update: फिर करवट लेगा मौसम, IMD की Scientist से जानें कहां होगी बारिश, कहां चलेगी लू
Apr 15, 2023, 18:10 PM IST
Weather Update: आए दिन मौसम करवट ले रहा है और अब फिर से मौसम का मिजाज़ बदलने वाला है. इस बीच मौसम विभाग केंद्र की साइंटिस्ट Dr Soma Sen Roy ने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)आ रहा है। इसका असर जल्द ही दिखाई देने लगेगा। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि आने वाले दिनों में कहां कैसा रहेगा मौसम, कहां चलेगी लू (Heat Waves Alert)और कहां होगी बारिश (Rain Alert). साथ ही बदलते मौसम को देखते हुए किन-किन राज्यों में Alert है.