Weather Update: Delhi से लेकर UP, Bihar समेत जानें इन राज्यों के मौसम का हाल, अभी नहीं थम रही बारिश
Apr 01, 2023, 11:50 AM IST
Weather Update: देश के कई राज्यों में एक बार फिर बारिश (Rain Update)का दौर शुरू हो गया है. राजधानी Delhi सहित North India के ज्यादातर इलाकों में 31 March को बारिश के साथ ओले गिरे (Hillstrom). IMD से मिली जानकारी के अनुसार 1 April को भी कई राज्यों तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है. जानिए, Delhi, UP, Bihar समेत सभी राज्यों के मौसम का हाल.