Weather: -30 डिग्री तापमान की ठंड से जम गए महिला के बाल! वीडियो देखकर लोगों की कांप गई आत्मा
Viral Woman Video: भारत के कुछ इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के कारण काफी जगह माइनस में तापमान पहुंच रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला के बाल ठंड की वजह से पूरी तरह जम गए हैं. महिला बताती है कि -30 डिग्री तापमान के कारण उसके बाल जम गए हैं. वीडियो स्वीडन का बताया जा रहा है. देखें वीडियो-