Wedding Dance: दुल्हन ने अपनी शादी में किया `घर मोरे परदेसिया` पर ऐसा डांस कि आलिया भट्ट फेल!
Wedding Dance: सोशल मीडिया पर एक वीडियो दूल्हन के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन बॉलीवुड के गानों पर डांस और मस्ती करती नजर आ रही है. दुल्हन का खूबसूरत वीडियो इंटरनेट पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आलिया भट्ट के गाने घर मोरे परदेसिया (Ghar More Pardesiya) पर झूमती हुई नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर weddingwireindia नाम से बने पेज पर शिवानी बाफना की शादी का वीडियो शेयर किया गया है.