वीकेंड पार्टी में हुआ धमाका, वायरल वीडियो को देख हंस रहा सोशल मीडिया!
Jul 18, 2022, 19:50 PM IST
कुछ दोस्त वीकेंड मनाने इकट्ठा हुए थे. मस्ती मजाक के साथ-साथ पार्टी में सॉफ्ट एंड हार्ड ड्रिंक्स को पीते हुए सब अजीब हरकतें करने लगे जिसका एक दोस्त वीडियो बना रहा था. एक शख्स वायरल हो रहे वीडियो में बास्केटबॉल पर हार्ड ड्रिंक रखकर बाउंस करने की कोशिश करता है. जैसे ही बॉल के साथ ड्रिंक पर झटका लगता है, हार्ड ड्रिंक कैन उछलकर शख्स के पैरों के बीच लग जाती है. कैन से चोट खाकर शख्स जमीन पर गिर जाता है.