दोस्त को कर रहा था परेशान, उल्टा पड़ गया पासा, वीडियो हुआ वायरल
Jul 15, 2022, 22:05 PM IST
सभी दोस्त वीकेंड पार्टी करने घर पर इकट्ठा हुए थे. मरून कलर का टी-शर्ट पहना शख्स गाने की ताल पर थिरक रहा होता है जिसको देख शायद उसके दोस्त को कुछ अलग ही मस्ती सूझती है. ग्रीन कलर की टी-शर्ट पहना दोस्त टेबल पर चढ़कर अपने दोस्त के कंधे पर छलांग लगा देता है, इस सोच में कि मरून टी-शर्ट पहना शख्स जमीन पर धड़ाम से गिर जाएगा. लेकिन सबकी हैरानी के लिए ग्रीन टी-शर्ट पहना दोस्त मुंह के बल बड़ी जोर से जमीन पर धड़ाम से गिर जाता है. मरून टी-शर्ट पहना शख्स अपने दोस्त की इस हरकत को समझ नहीं पाता, मगर बाकी सब अपने दोस्त को गिरता हुआ देख हंस पड़ते हैं.