दो सींग वाला सांप देखकर हैरान रह गए लोग, अजीबोगरीब सांप का वीडियो वायरल
Sep 15, 2022, 16:30 PM IST
वीडियो में आपको एक सींग वाला सांप दिखाई देगा. हो सकता है इस नजारे पर आपको यकीन तक करना मुश्किल हो जाए. लेकिन, वीडियो को देखकर आपका ये भ्रम जरूर टूट जाएगा. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह सींग वाला एक सांप सरपट दौड़ते हुए झाड़ियों की ओर बढ़ रहा है. सांप के सिर पर दो छोटे-छोटे सींग निकले हुए हैं.