सोशल मीडिया `स्टार` बना दो पैरों पर चलने वाला बकरा, आपने देखा?
Aug 13, 2022, 10:15 AM IST
वायरल हो रहे वीडियो में शायद किसी पशुपालन फार्म में मौजूद ये एक बकरा मुर्गियों के बीच मज़े से इंसानों की तरह दो पैरों पर चलता दिख रहा है. बकरे को देखकर एक मुर्गी भी उसकी नकल करने की कोशिश करने लगती है. वीडियो में आप देखेंगे कि बकरा वॉक करते-करते वहीं बने एक घर के अंदर घुस जाता है.