Loksabha Election 2024: `TMC ने Yusuf Pathan को बिना मतलब उतारा`, बोले Adhir Ranjan Chowdhury
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज 13 मई को जारी है. देश के 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच अधीर रंजन चौधरी का बयान सामने आया है उन्होंने कहा 'TMC ने युसूफ पठान को बिना मतलब उतारा'.