पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली के आरोपी और TMC नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया
Shahjahan Sheikh Arrested: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है. बंगाल पुलिस ने कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश उसे गिरफ्तार किया है. शेख पर महिलाओं के उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं. दक्षिण बंगाल ADG सुप्रतिम सरकार ने TMC नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कहा, "इस मामले में शिकायत बिल्कुल भी धारा 354 से संबंधित नहीं थी. 7, 8 और 9 फरवरी के बाद कई मामले सामने आए हैं लेकिन 8 और 9 फरवरी के बाद से दर्ज हुए सभी मामले उन घटनाओं से संबंधित हैं जो 2 या 3 साल पहले हुई थीं और उनकी जांच करने, सबूत इकट्ठा करने, सबूतों को जांचने में समय लगता है, खासकर उन मामलों के संदर्भ में जो 2 साल पहले घटित हुए हों."