समंदर में क्यों मचाया व्हेल ने हाहाकार, देखिए धड़कने बढ़ा देने वाला वीडियो!
Jul 26, 2022, 15:05 PM IST
एक शख्स पानी में हलचल होता देख फोन में रिकॉर्डिंग चालू कर लेता है, जब एक व्हेल समंदर किनारे आकर अचानक से स्पिड बोट को टक्कर मार देती है. मिल रही जानकारी के अनुसार स्पिड बोट पर सवार लोगों को और उस व्हेल को किसी भी प्रकार की कोई शती नहीं पहुंचती.