बॉल से खेलती दिखी व्हेल, वीडियो देख यूजर्स दंग रह गए
Feb 18, 2023, 16:30 PM IST
वीडियो में एक विशालकाय व्हेल को ऐसा करते देख हर किसी को काफी हैरानी होती है. वीडियो में एक शख्स को नाव के किनारे पर आकर एक बड़ी से गेंद को समुद्र में दूर फेंकते देखा जा सकता है. जिसके बाद व्हेल उसे उठाकर शख्स के पास ले आती है.