मुर्गे को जबड़े में भरने ही वाला था मगरमच्छ, मुर्गे का रिएक्शन देखने लायक!
Oct 21, 2022, 09:45 AM IST
एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मुर्गे को एक मगरमच्छ के जबड़े से हैरान कर देने वाले अंदाज़ से भागते हुए दिखाया गया है. क्लिप एक पानी में डूबे हुए एक मगरमच्छ को दिखाने के लिए खुलती है जिसके किनारे पर एक मुर्गा खड़ा है. चुपचाप मगरमच्छ, मुर्गे के पास पहुंचता है और उसकी ओर लपकता है. ये देखकर तो कोई भी यही सोचेगा कि मगरमच्छ मुर्गे को खा जाएगा. हालांकि, मुर्गा बच निकलता है.