क्या होता है अटॉर्नी जनरल, जानें कैसे होती है नियुक्ति
Tue, 13 Sep 2022-8:00 pm,
अटॉर्नी जनरल देश का सबसे बड़ा कानून अधिकारी होता है. संविधान के अनुच्छेद 76 में भारत के अटॉर्नी जनरल के बारे में बताया गया है. अटॉर्नी जनरल भारत के सेंट्रल या फेडरल एग्जीक्यूटिव यानी संघीय कार्यपालिका का भी एक अहम अंग है. अटॉर्नी जनरल को सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है.