Cervical Cancer: जानिए क्या है सर्वाइकल कैंसर, गलती से भी न करें इन लक्षणों को नजर अंदाज
आसिफ खान Sat, 03 Feb 2024-12:17 pm,
Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर वह कैंसर है जो गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में शुरू होता है। यह महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे बड़ा कैंसर है. डॉ. DK गुप्ता ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर के लक्षण होते हैं. यौन संबंध के बाद, मासिक धर्म के बीच या पोस्ट-मेनोपॉज के बाद यौन रक्तस्राव होना, वही मासिक धर्म का असामान्य भारी होना और एक बड़े अवधि तक रहना आदि लक्षण बताए. देखिए वीडियो