Jammu-Kashmir में क्या है G20 की अहमियत? जानें G20 अध्यक्षता के मुख्य समन्वयक से
May 24, 2023, 13:11 PM IST
Srinagar G20 Meet: कश्मीर के श्रीनगर में G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग हो रही है। टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की यह मीटिंग 22 से 24 मई तक चलेगी. माना जा रहा है की इस मीटिंग के बाद कश्मीर में फॉरेन टूरिस्ट की तादाद काफी तेजी से बढ़ेगी.