बस एक क्लिक और फोन में आ जाएगा Crimson Malware, जानिए क्या है Pink Whatsapp की सच्चाई
Jun 23, 2023, 16:04 PM IST
Pink Whatsapp Scam: अगर आपके Whatsapp पर ये मैसेज आए तो तो आप क्या करेंगे...जाहिर सी बात नए फीचर और नए कलर वाले वाट्ऐप को अपड़ेट कर लेंगे. लेकिन इसके बाद क्या होगा. इसके बाद आपके फोन का सारा डाटा, मतलब कॉन्टैक्ट्स और फोटो वीडियो के साथ आपका सारा पर्सनल इन्फॉर्मेशन किसी हैकर के पास चला जाएगा. क्यों सुनकर ही दंग रह गए ना. आपके Whatsapp पर आने वाला ये मैसेज एक फ्रॉड है और ये इतना बड़ा है कि लोगों को इससे बचाने के लिए केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी तक जारी कर दी. अब ये Pink Whatsapp क्या है और आप इससे कैसे बच सकते हैं इन सारे सवालों के जवाब आज के इस वीडियो में आपको दी जाएगी.