WhatsApp feature update : चैट से डायरेक्ट देखें दोस्तों के status, नए फीचर से यूजर्स खुश
Aug 20, 2022, 20:30 PM IST
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर पर काम करता है. जिससे कि चैटिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बना जाए. अब वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूज़र्स लोगों का स्टेटस आसानी से देख सकेंगे. रिपोर्ट मिली है कि वॉट्सऐप के इस फीचर से यूज़र्स चैट लिस्ट में ही अब स्टेटस देख पाएंगे.