Bhaumvati Amavasya 2023: दिसंबर में कब पड़ रही है भौमवती अमावस्या? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Amavasya 2023: मान्यतानुसार अगर आप भौमवती अमावस्या पर पूजन करते हैं तो इससे आपकी कुंडली में मौजूद पितृ और मंगल दोष हट जाते हैं. चलिए जानते हैं इस महीने कब पड़ रही है भौमवती अमावस्या और किस मुहूर्त में करनी चाहिए पूजा.