नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से चीन नाराज, जानें क्या हैं उनकी उपलब्धियों के राज?
Aug 04, 2022, 23:40 PM IST
अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी का विमान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की लगातार दी जा रही चेतावनी के बावजूद ताइवान पहुंच चुका है. पेलोसी की यह यात्रा बीते 25 सालों में किसी अमेरिकी अधिकारी की उच्चतम स्तरीय यात्रा बताई जा रही है वहीं जहां अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ताइवान पहुंचकर पूरी दुनिया को चौंकाया तो साथ ही चीन को भी बौखलाहट दे दी. तो आखिर नैंसी पेलोसी कौन हैं? उनके राजनीति सफर और उपलब्धियों पर एक नजर डाल लेते हैं.