शराब की एक घूंट भी है जानलेवा,पहला पैग भी कर सकता है कैंसर को चीयर्स
Jan 21, 2023, 19:30 PM IST
अगर आप भी कभी-कभी किसी पार्टी में या दोस्तों के साथ शराब पीते है, या ओकेसनली शराब पी लेते है और निश्चिंत हो कर ये सोच कर बैठे है कि कभी -कभी शराब पीने से कोई बिमारी नहीं होती तो आप गलत सोच रहे हैं और अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं... कैसे चलिए जानते है... दरअसल WHO की ओर से हाल ही में बताया गया है ककि शराब पीने की कोई सेफ लिमिट नहीं है...अब आपके मन में ये सवाल जरूर उठेगा कि क्या ओकेशनली ड्रिंक से भी कैंसर का खतरा होता है?