Akhilesh Yadav ने Mata Prasad Pandey को ही UP Assembly में क्यों बनाया नेता प्रतिपक्ष
Akhilesh Yadav ने UP Assembly में खाली नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी Mata Prasad Pandey को सौंप दी है. पिछले कुछ दिनों से यूपी की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (leader of oppsition) के चेहरे को लेकर राजनीति तेज थी. लेकिन माता प्रसाद पांडेय के नाम पर ही अखिलेश ने ये मुहर क्यों लागाई. देखें इस वीडियो में.