दुल्हन पर क्यों फेंके जाते हैं अंडे, क्या है ये अजीबोगरीब परंपरा?
Jan 23, 2023, 20:55 PM IST
स्कॉटलैंड के कुछ गांव में शादी से पहले दुल्हन पर कीचड़ और गंदी चीजों की बरसात की जाती है. इस प्रथा में दुल्हन पर तमाम तरह की गंदगी फेंकी जाती है. इस अजीबोगरीब परंपरा के बारे में क्या आपने कभी सुना है?