मुनव्वर राणा का मां को लेकर बड़ा बयान, फौज के साथ आए थे हमारे पिता और फौज पत्नियों के साथ नहीं चलतीं
Oct 20, 2022, 22:40 PM IST
एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा है कि मेरा बाप मुसलमान था, इसकी मैं गारंटी लेता हूं, लेकिन, मेरी मां भी मुसलमान थी, इसकी गारंटी मैं नहीं लेता. दरअसल हिंदुस्तान में मुसलमानों के इतिहास को लेकर मुनव्वर राना ने अपनी थ्योरी बताते हुए कहा कि हमारा फर्स्ट फादर मुसलमान था, जो भारत आया था.