जानें सीता माता ने दिया था अयोध्या को कौन सा बड़ा श्राप, और क्यों? लेकिन अब...
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या का नजारा बदल चुका है.अयोध्या दुल्हन की तरह सज रही है अब ऐसा लग रहा है जैसे अयोध्या को नया जीवन मिल रहा हो. वैसे अयोध्या ने कई दौर देखें है. अच्छे बुरे सब.. और तो और क्या आप ये जानते हैं कि अयोध्या को माता सीता का एक बड़ा श्राप भी झेलना पड़ा है.आइए आपको बताते हैं कि प्रभु राम की जन्मभूमि को माता सीता ने कौन सा श्राप दिया था और क्यों.