Karnataka CM: DK Shivakumar को क्यों नहीं मिली CM की कुर्सी Siddaramaiah ने कैसे मारी बाजी?
May 19, 2023, 16:15 PM IST
Karantaka New CM Siddharamaih : आखिरकार कांग्रेस ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल कर ही लिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ही कर्नाटक के सीएम का पद संभालेंगे. इसके साथ ही डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे. अब यहां सवाल ये उठता है कि आखिर इतनी मेहनत के बाद भी डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद से वंचित क्यों रह गए. वीडियो में 5 प्वाइंट्स में बताते हैं किन मामलों में सिद्धारमैया आगे निकल गए.