काली फिल्म में सिगरेट के साथ ही फ्लैग का क्यों हो रहा विरोध, जानिए इसकी वजह
Jul 06, 2022, 23:50 PM IST
एक फिल्म के पोस्टर पर इन दिनों बवाल मचा हुआ है. इस फिल्म का नाम है काली. फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई के इस फिल्मी पोस्टर से हिंदू समुदाय के लोग काफी आहत हुए हैं. लोग फिल्म को बैन करने के साथ-साथ फिल्ममेकर को गिरफ्तार करने की भी मांग कर रहे हैं. एक बवाल तो ये है कि काली को इस पोस्टर में सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, जिसको लेकर आलोचना हो रही है. लेकिन इस पोस्टर में एक झंडा भी है, जिसे लेकर गंभीर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर इस फ्लैग में ऐसा क्या है जिसकी वजह से लोग गुस्से में हैं.