Heart Problems: क्यों बढ़ रहा है youngsters में Heart Attack का खतरा, जानें डॉ. अमिताभ रघुवंशी से
Apr 10, 2023, 16:00 PM IST
Heart Attack Problems: कहीं जिम में एक्सरसाइज करते वक्त, तो कहीं खेलते वक्त. और तो और डांस करते-करते अचानक दिल की धड़कन थम जाने के ऐसे दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. गौर करने वाली बात यह है कि हार्ट अटैक का शिकार हुए ये लोग 40 की उम्र से भी कम के थे. इस वीडियो में होली फैमिली अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिताभ रघुवंशी बता रहे हैं कि युवाओं में हार्ट अटैक क्यों बढ़ रहे हैं और आप अपने दिल का ख्याल कैसे रख सकते हैं.