खंबे में जा भिड़ी कार, ड्राइवर का हुआ ऐसा हश्र!
Jul 07, 2022, 14:05 PM IST
एक लड़का अपने चित-परिचितों से मिलकर वापस जा रहा था. सड़क पर अपनी मस्टैंग के साथ 'बर्न आउट' करते हुए लड़का गाड़ी भगाते जाता है. उसके साथी इस हरकत को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे होते हैं कि तभी अचानक से कार की डायरेक्शन चेंज हो जाती है और लड़का अपनी कार को सीधा बिजली के खंबे में भिड़ा देता है. 'हाई टेंशन वायर' के खंबे से भिड़कर कार के परखच्चे उड़ जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कार के बोनट के साथ-साथ इंजन का भी कबाड़ा हो जाता है.