अग्निपथ योजना पर क्यों विरोध कर रहे हैं युवा, इन देशों में भी ऐसी ही योजना
Jun 16, 2022, 20:05 PM IST
सरकार ने मंगलवार को भारतीय सेना में अग्निपथ नाम की एक योजना की घोषणा की है. इस योजना के ऐलान के बाद से ही देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. यही नहीं इस योजना को लेकर सेना के कई पूर्व अधिकारियों ने भी सवाल खड़े किए हैं. वहीं, इसके उलट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना की तारीफ करते हुए कहा कि ये सेना को आधुनिक बनाएगा और पूरी तरह से कायापलट होगा. तो ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर ये योजना क्या है और इसपर इतना विरोध क्यों हो रहा है. साथ ही साथ भारत की तरह और कौन से देश हैं जहां इस तरह की योजनाएं चल रही हैं.