Holi 2023: होली के रंग में रंगा पूरा Vrindavan... 4 मार्च को विधवा माताएं खेलेंगी होली
Feb 27, 2023, 16:55 PM IST
उनका जीवन बेरंग है ना कोई आशा है ना उम्मीद लेकिन जीवन के अंतिम पड़ाव में इस बेरंग जीवन में जब होली का रंग पड़ता है चेहरा खुशी से खिल उठता है. हम बात कर रहे हैं मथुरा की प्रसिद्ध विधवा माताओं की होली के बारे में जी हां उनके लिए होली का त्योहार बेहद खास होता है. 4 मार्च को विधवा माताएं होली खेलेंगी.