केस करने थाने पहुंची पत्नी तो पति पुलिस के सामने ही गाने लगा रोमांटिक गाना, फिर मान गई `पगली`
पति-पत्नी के बीच झगड़े-लड़ाई और रुठने मनाने का सिलसिला तो चलता ही रहता है लेकिन पति-पत्नी के बीच का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो आम लोगों को क्या पुलिस तक को हैरान कर गया है. दरअसल ये उत्तर प्रदेश के झांसी का मामला है जहां एक पत्नी, पति से लड़कर उसके खिलाफ केस करने थाने पहुंच जाती है. लेकिन इससे पहले की मामला और गरमाता पति अपनी पत्नी को मनाने के लिए पुलिस वालों के सामने ही रोमांटिक गाना गाना शुरू कर देता है. बस पति का ये अंदाज पत्नी को बेहद पसंद आता है और पत्नी नाराजगी छोड़ पति के गले ही लग जाती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.