पत्नी ने मारा पति के गाल पर एक जोरदार तमाचा , देखें कया थी हरकत
Sep 13, 2022, 18:10 PM IST
वीडियों में किचन में शख्स की घबड़ाहट साफ देखी जा सकती है. जब उसे कुछ नहीं सूझता तो वो अपनी पत्नी को पकड़कर किचन में लाता है. लेकिन पत्नी इतनी से बात पर किचन में बुलाने पर गुस्सा हो जाती है. पहले वो गैस को बंद करती है. उसके के बाद पति के गाल पर एक जोरदार तमाचा मारती है.