Wild Boar Cheetah Fight Viral Video : पल भर में पलट गया पासा, खूंखार चीता पर जंगली सूअर ने कर दिया हमला !
Oct 01, 2023, 18:53 PM IST
Wild Boar Cheetah Fight Viral Video : चीता को जंगल का बेहद खतरनाक और खूंखार जानवर माना जाता है. ये काफी तेज रफ़्तार से अपने शिकार को दबोचने में खूब माहिर होते हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जंगली सूअर उल्टा चीता पर हमला करता नजर आ रहा है. देखें वीडियो..