Sarees In Winters :सर्दी की शादी में पहनिए ये स्टाइलिश साड़ी, बुआ-दादी भी करेंगी तारीफ!
Nov 15, 2022, 19:55 PM IST
सर्दियों की शादी में सबसे बड़ी परेशानी आती है कपड़ो के सिलेक्शन को लेकर. अक्सर ठंड के कारण महिलाओं को स्टाइल से समझौता भी करना पड़ जाता है. तो चलिए साथ मिलकर जानते हैं कि विंटर वेडिंग में आप कैसी साड़ी पहनें ताकि आप स्टाइलिश भी दिखें और ठंड की मार से भी बचा जा सके.