महज 4 महीने में तैयार हो गया Ayodhya Ram Mandir का Model,देखिए कैसे की गई तैयारी
Jan 02, 2023, 17:40 PM IST
अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम जोरों-शोरों से जारी है,इसको लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarpur) में रहने वाले तुषार शर्मा (Tushar Sharma) ने राम मंदिर बनाया है.ये अपने आप मे खास है क्योंकि तुषार ने इसे अखबार (NewsPaper) की मदद से बनाया गया है.