Bahraich Wolf Attack: `ऑपरेशन भेड़िया` को चुनौती दे रहा भेड़िया, 5 साल की मासूम को दबोचा
उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीते कुछ दिनों से गांव वालों की नींद उड़ी हुई है गांव वालों के साथ साथ प्रशासन की भी नींद उड़ी है रात भर पहरा होने के बावजूद लोग चैन की नींद सो नहीं पा रहे हैं एक के बाद एक बच्चों को वो निवाला बना रहा है. बीते सोमवार रात भेड़िये ने एक पांच साल की मासूम बच्ची पर हमला बोल दिया.