Wolf Attack In Bahraich: `मेरी बच्ची को खा गया भेड़िया` मां का ये दर्द रुला देगा!
Wolf Attack In Bahraich: Uttar Pradesh के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों के खौफ ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. रविवार की रात, हरदी थाना क्षेत्र में एक गांव में भेड़िये घुस आए और ढाई साल की मासूम को उठा ले गए. बच्ची की मां मीनू ने बताया कि भेड़िया उसकी बच्ची को कैसे उठा ले गया और उसकी जान ले ली.