Aligarh Inspector Firing CCTV Video: थाने में दारोगा के हाथों चली गोली, फरियादी महिला के सिर में घुसी
Aligarh Accidently Firing CCTV Video: अलीगढ़ से एक दारोगा की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. अलीगढ़ के थाना कोतवाली में एक दारोगा के हाथों गोली चल गई और वो गोली सीधे फरियादी महिला के सिर में घुसी. इस घटना से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें महिला अपना पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने थाने आई थी.