जब दिल न लगे दिलदार गाने पर महिलाएं ने काली साड़ी पहन दिखाई कातिल अदाएं, वीडियो वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें 'भाभी' हरियाणवी गानों पर छत पर कमर मटकाती नजर आ रही हैं। घूंघट काढ़े इस भाभी का डांस देख आपकी नजरें नहीं हटेंगी। उनकी कातिल अदाएं आपके दिल को छलनी कर देंगी।